प्रदेश में नकली दवाओं की रोकथाम के लिए औषधि विभाग ने केंद्र से दवाओं की पैकेजिंग में प्रयुक्त होने वाले फॉयल, कार्टन पेपर की खुली बिक्री रोकने की सिफारिश की है। राज्य के ड्रग कंट्रोलर ने ड्रग कंसल्टेटिव कमेटी को इस संदर्भ में पत्र लिखा है।
औषधि विभाग के ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि कई राज्यों में फॉयल और कार्टन पेपर के दुरुपयोग के मामले सामने आए हैं। ऐसे में अब इन्हें लाइसेंस के तहत लाने की मांग उठ रही है।
इसी के तहत केंद्र से फॉयल पेपर और कार्टन पेपर की बिक्री, लाइसेंस के तहत किए जाने का अनुरोध किया गया है।