जुलाई 27, 2024 7:48 अपराह्न

printer

दल-बदल मामले में विधानसभा सदस्यता खत्म किए जाने के विरोध में पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने हाईकोर्ट में आवेदन दिया है

दल-बदल मामले में विधानसभा सदस्यता खत्म किए जाने के विरोध में पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने हाईकोर्ट में आवेदन दिया है। उन्होंने हाईकोर्ट से अपील की है कि झारखंड विधानसभा में जनहित के मुद्दों पर शामिल होने के लिए उनकी सदस्यता बहाल की जाए। रांची में आयोजित एक प्रेसवार्ता में उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ ही निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले चमरा लिंडा को माफी दे दी गई, जबकि उन्हें दोषी करार देते हुए उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई।