सरायकेला-खरसांवा जिले के दलमा स्थित शिवमंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से वन विभाग द्वारा शुल्क लेने का विरोध शुरु हो गया है। विभिन्न हिन्दू संगठनों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन शुरु कर दिया है। इस बीच जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने डीएफओ को पैदल श्रद्धालुओं से शूल्क नहीं वसूलने का निर्देश दिया है। श्री कालिंदी ने कहा कि वे इस मामले में विभागीय मंत्री से बात करेंगे।
Site Admin | जुलाई 16, 2025 10:52 पूर्वाह्न
दलमा स्थित शिवमंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से वन विभाग द्वारा शुल्क लेने का विरोध
