दरभंगा में आज डिजिटल युग में पत्रकारिता की भूमिका और चुनौतियां विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ विधायक विनय कुमार चौधरी ने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता के समक्ष कई चुनौतियां मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि मोबाईल, इंटरनेट और अन्य तकनीकी चीजों के आ जाने से जहां समाचार संकलन में सुविधा हुई है।
वहीं, अप्रमाणिक सूचनाओं की भी भरमार हो रही है। इसे देखते हुए समाचार जगत से जुड़े लोगों को अधिक सतकर्ता बरतने की जरूरत है।