तेरह नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दरभंगा आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री उस दिन दरभंगा में बनने वाले बिहार के दूसरे एम्स की आधारशिला रखेंगे। आज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तथा भाजपा नेता मंगल पाण्डेय ने दरभंगा में इसको लेकर एक बैठक की।
बैठक में स्थानीय सांसद गोपाल जी ठाकुर, राज्य सभा सांसद धर्मशीला गुप्ता समेत कई विधायक मौजूद थे। इन नेताओं ने एम्स निर्माण स्थल पहुंचकर तैयारियों के बारे में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लोगों को आमंत्रित करने के लिए जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा तथा बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी गाँव गांव जाकर सभा कर रहे हैं। श्री झा ने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।