जम्मू-कश्मीर में यातायात पुलिस मुख्यालय ने अर्धवार्षिक दरबार स्थानातंरण के मद्देनजर 1 और 2 नवम्बर को श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पाबन्दियों की घोषणा की है। इन दो दिनों के दौरान केवल श्रीनगर से जम्मू के लिए वाहनों को जाने की अनुमति होगी ताकि श्रीनगर में सिविल सचिवालय से सरकारी अधिकारियों और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को ले-जाने वाले वाहनों के काफिले को जम्मू पहुंचने में आसानी हो।
Site Admin | अक्टूबर 29, 2025 2:01 अपराह्न
दरबार स्थानांतरण के मद्देनज़र श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर 1 और 2 नवम्बर को यातायात पाबंदियां