दमोह में सम्पूर्णता अभियान के तहत दमोह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के राज्यमंत्री लखन पटेल, विधायक जयंत मलैया, जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर राज्यमंत्री पटेल ने कहा कि दमोह जिला नीति आयोग के मापदंड के बराबर पर आ जाए इसके लिए यह कार्यक्रम 30 सितंबर तक चलाया जा रहा है
वहीं विधायक जयंत मलैया ने कहा कि चिन्हित स्वास्थ्य, टीकाकरण, कृषि, सामाजिक विकास और शिक्षा जैसे 6 इंडिकेटर तय किये गये हैं। जिससे दमोह जिला और तरक्की कर सके। खंडवा में संपूर्णता अभियान के अंतर्गत खंडवा में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
यह कार्यशाला कलेक्टर अनूप कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कृषि क्षेत्र में किए गए कार्यों का प्रस्तुतिकरण विभाग के अधिकारियों एवं किसानों के सामने किया गया। आकांक्षी विकास खंड छैगांवमाखन में संपूर्णता अभियान के कार्यक्रम का आयोजन कल किया गया।