दत्तात्रेय होसाबले एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह चुन लिए गए हैं। उनका चयन संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने किया। श्री होसाबले का कार्यकाल वर्ष 2027 तक होगा।
अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का तीन दिन का यह वार्षिक आयोजन नागपुर के रेशमबाग़ इलाक़े में स्मृति भवन परिसर में शुक्रवार से शुरु हुआ था। इस बैठक में संघ से जुड़े संगठनों के डेढ हज़ार से अधिक प्रतिनिधियों की भागीदारी रही।