नवम्बर 28, 2025 6:08 अपराह्न

printer

दक्षिण सीरिया के गांव बैत जिन में 10 लोगों की मौत

 
दक्षिणी सीरिया के गांव बैत जिन में इज़राइल के अभियान के दौरान 10 लोगों की मौत हो गई। इज़राइल की सेना के अनुसार सीरिया में उग्रवादी समूह के सदस्यों को पकड़ने के अभियान के दौरान  झड़प में पांच इज़राइली सैनिक घायल हुए।
 
 
इज़राइली बल हालिया खुफिया सूचना के आधार पर अल-जमा’अ अल-इस्लामिय्या के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए बैत जिन में दाखिल हुए थे। ये दोनों इज़राइल पर हमले की योजना बना रहे थे।
सीरिया के सरकारी मीडिया के अनुसार बैत जिन क्षेत्र में इज़राइल की छापेमारी बढ़ गई है।