नवम्बर 22, 2024 8:01 अपराह्न

printer

दक्षिण मध्य रेलवे ने आंध्र प्रदेश के ताड़ीपत्री से पहली केला निर्यात ट्रेन शुरू की

दक्षिण मध्य रेलवे ने आज आंध्र प्रदेश के ताड़ीपत्री से पहली केला निर्यात ट्रेन शुरू की। यह ट्रेन मुंबई के जवाहरलाल नेहरू बंदरगार पर 6 सौ 80 टन केले लेकर जाएगी। इसे इराक, कतर, कुवैत और सऊदी अरब जैसे मध्य पूर्वी देशों में निर्यात किया जाएगा। यह पहल कृषि निर्यात को वैश्विक स्‍तर पर बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे की भूमिका को प्रदर्शित करती है।