मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 23, 2024 7:57 अपराह्न

printer

दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में तीसरी रेललाइन 28 अप्रैल से 22 मई तक रहेगा प्रभावित

दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में तीसरी रेललाइन में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके कारण इस मार्ग पर 28 अप्रैल से 22 मई तक कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इनमें कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस शामिल हैं। वहीं, विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी। इसी तरह, विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर चलेगी। इसके अलावा पुरी-ओखा एक्सप्रेस और विशाखापटनम-निजामुद्दीन तथा निजामुद्दीन-विशाखापट्नम एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग से चलेगी।