मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 20, 2025 8:19 पूर्वाह्न

printer

दक्षिण-मध्य रेलवे के इतिहास में पहली बार पांच विभागों की कमान महिला अधिकारियों के हवाले

दक्षिण-मध्य रेलवे के इतिहास में पहली बार, इस समय पांच विभागों का नेतृत्व महिला अधिकारियों के ज़िम्मे है। इनमें प्रचालन, वाणिज्य, वित्त, सुरक्षा और चिकित्सा विभाग शामिल हैं। के. पद्मजा मुख्य प्रचालन प्रबंधक हैं और गाड़ियों के समय पर चलने का काम देखती हैं। इति पांडेय यात्री सेवा, माल ढुलाई राजस्व का काम देख रही हैं। मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरोमा सिंह ठाकुर रेल सुरक्षा बल का नेतृत्व कर रही हैं। मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉक्टर निर्मला नरसिम्हन 8 बड़े अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवा प्रभारी हैं। प्रधान वित्त सलाहकार टी. हेमा सुनीता वित्त प्रबंधन और राजस्व वृद्धि की प्रभारी हैं।