दक्षिण भारत विज्ञान मेला 2025 आज से पुडुचेरी के ओल्ड पोर्ट ग्राउंड में शुरू होगा। पुडुचेरी के उपराज्यपाल के. कैलाशनाथन मेले का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री एन. रंगासामी, विधानसभा अध्यक्ष सेल्वम आर और शिक्षा मंत्री ए. नमस्सिवायम उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।
इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन पुडुचेरी के स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा बैंगलुरू के विश्वेश्वरैया औद्योगिक और प्रौद्योगिकी संग्रहालय के सहयोग से किया जा रहा है। इस वर्ष का विषय है सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी।