मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 1, 2025 7:01 अपराह्न

printer

दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित  द्वीप- वानुअतु के विधि छात्रों के एक समूह और अमरीकी प्रांत गुआम के मानवाधिकार अधिवक्‍ता जूलियन अगुऑन को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में,  जलवायु न्याय के पक्ष समर्थन के लिए राइट लाइवलीहुड पुरस्कार से सम्मानित किया गया

दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित  द्वीप- वानुअतु के विधि छात्रों के एक समूह और अमरीकी प्रांत गुआम के मानवाधिकार अधिवक्‍ता जूलियन अगुऑन को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में,  जलवायु न्याय के पक्ष समर्थन के लिए राइट लाइवलीहुड पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पैसिफिक आइलैंड्स स्टूडेंट्स फाइटिंग क्लाइमेट चेंज- पीआईएसएफसीसी नामक इस समूह ने जलवायु संरक्षण के मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में उठाया था। अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय  ने जुलाई में एक परामर्श जारी कर इस बात की पुष्टि की थी कि राज्य कानूनी रूप से जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए बाध्य हैं। दक्षिण प्रशांत विश्वविद्यालय के 27 छात्रों द्वारा स्थापित इस समूह का उद्देश्य विश्‍व की सबसे बड़ी समस्या को सबसे बडे वैश्‍विक न्‍यायालय में लाना था। सूडान के इमरजेंसी रिस्पांस रूम्स, बर्मा के एक भ्रष्टाचार-रोधी समूह और ताइवान के एक डिजिटल लोकतंत्र समर्थक को भी सामाजिक और पर्यावरणीय न्याय में योगदान के लिए राइट लाइवलीहुड पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसे वैकल्पिक नोबेल भी कहा जाता है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला