दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में सभी यात्री गाड़ियों का नियमित परिचालन अपने निर्धारित समयानुसार किया जा रहा

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में सभी यात्री गाड़ियों का नियमित परिचालन अपने निर्धारित समयानुसार किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर कोरोनाकाल के दौरान बंद किए गए सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए विभिन्न स्टेशनों में अलग-अलग ट्रेनों के 53 ठहराव दिये गए हैं, जिनमें छोटे-छोटे स्टेशन भी शामिल हैं। रेल यात्रियों को कनफर्म बर्थ या सीट उपलब्ध कराने के लिए अप्रैल माह से अब तक विभिन्न ट्रेनों में अठहत्तर कोच स्थायी रूप से लगाया गए हैं। वहीं, त्यौहारों और छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों में करीब ढाई हजार अस्थायी अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला