दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर बना दबाव का क्षेत्र चेन्नई से 950 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की तरफ बढ गया है। यह विशाखापत्तनम से 960 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से 970 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है। कल इसके गहरे दबाव वाले क्षेत्र में परिवर्तित होने और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने तथा 28 अक्टूबर की सुबह तक एक भीषण चक्रवाती तूफान में भी परिवर्तित होने की संभावना है। इसी दिन शाम या रात तक इसके मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के आसपास आंध्र प्रदेश के तट को पार करने का अनुमान है।
Site Admin | अक्टूबर 25, 2025 8:55 अपराह्न
दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में दबाव क्षेत्र चेन्नई से 950 किमी पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर बढ़ा