मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 16, 2024 8:20 अपराह्न

printer

दक्षिण-पश्चिम मानसून के केरल में 31 मई को पहुंचने की संभावना

इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून के केरल में 31 मई को पहुंचने की संभावना है। आमतौर पर केरल में मानसून जून के पहले सप्ताह में पहुंचता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से इस बार देश में मानसून के निर्धारित तिथि के पहले पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बिहार के ऊपर एक चक्रीय चक्रवाती घेरा बना हुआ है। इसके असर से प्रदेश में कल एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। वर्षा का मुख्य क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ रहेगा। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होगी।