दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए छत्तीसगढ़ में अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों में बस्तर संभाग के बाद प्रदेश के दूसरे हिस्सों में भी दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कल सत्रह जून से प्रदेश में वर्षा की गतिविधि बढ़ने की संभावना जताई है। विभाग ने राज्य के चौबीस जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, जशपुर सहित इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है।
Site Admin | जून 16, 2024 8:11 अपराह्न
दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए छत्तीसगढ़ में अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है