मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 29, 2024 8:16 अपराह्न

printer

दक्षिण-पश्चिम मानसून के अगले चौबीस घंटे में केरल पहुंचने की संभावना है

दक्षिण-पश्चिम मानसून के अगले चौबीस घंटे में केरल पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इकतीस मई तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है। उत्तर-पश्चिम से आने वाली गर्म और शुष्क हवाओं के असर से मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक ग्रीष्म लहर चलने के आसार हैं। हालांकि, प्रदेश में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
मुंगेली जिले में कल प्रदेश का अधिकतम तापमान सैंतालीस डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, बिलासपुर में अधिकतम तापमान छियालीस दशमलव छह और रायपुर में पैंतालीस दशमलव आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इस बीच, दुर्ग कलेक्टर के साथ ही जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि भीषण गर्मी को देखते हुए जब तक बहुत आवश्यक कार्य न हो, दोपहर के समय बाहर न निकलें।
वहीं, भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने भी लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आई नागेश्वर राव को जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।