मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 27, 2025 2:06 अपराह्न

printer

दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत के बाद महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तेज बारिश जारी

दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत के बाद आज महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तेज बारिश जारी है। मुंबई में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज शहर और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान लगाया है, साथ ही अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश या बिजली गिरने की भी संभावना है। कल विक्रोली में एक पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

    वहीं, कल शाम लातूर जिले में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

    पिछले एक सप्ताह से रत्नागिरी में लगातार बारिश हो रही है, जिसमें मंडंगड़ में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 157 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। लांजा में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

    कल धाराशिव जिले में भारी बारिश हुई। अहिल्यानगर में भी कल रात भारी बारिश हुई, जिससे दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मौसम विभाग ने आज कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें बिजली गिरने और आंधी के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है। साथ ही इन क्षेत्रों में कल के लिए तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।