दक्षिण-पश्चिम मानसून आज राज्य के पूर्वी भागों से होते हुए बिहार पहुंचा है, जिससे चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिली है। मानसून राज्य के पूर्वी भाग भागलपुर से सुपौल तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि मॉनसून के अब राज्य के समस्त क्षेत्रों में पहुंचने की संभावना हैं। बिहार के दक्षिणी भाग में अगले तीन से चार दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, बक्सर और पश्चिमी चंपारण सहित कई इलाकों में मध्यम से मूसलाधार बारिश हुई है।
Site Admin | जून 17, 2025 8:50 अपराह्न
दक्षिण-पश्चिम मानसून आज राज्य के पूर्वी भागों से होते हुए बिहार पहुंचा
