दक्षिण-पश्चिम मानसून आज केरल पहुंच गया है और पूर्वोत्तर के अधिकांश हिस्सों में आगे की तरफ बढ़ गया है। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि मानसून निर्धारित तिथि एक जून से दो दिन पहले ही आ गया है।
इस बीच, छत्तीसगढ़ में अभी भीषण गर्मी का दौर जारी है। आज प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रायपुर जिले में पैंतालीस दशमलव सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, बिलासपुर का अधिकतम तापमान पैंतालीस दशमलव दो और कोरबा में पैंतालीस दशमलव एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ के अनेक भागों में ग्रीष्म लहर चल रही है।
वहीं, मौसम विभाग ने कल प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा, कोरबा बलौदाबाजार-भाटापारा और महासमुंद सहित सत्रह जिलों में लू चलने की संभावना व्यक्त की है। वहीं, कल उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है।