दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शहर में पर्याप्त सफाई व्यवस्था न होने को लेकर दिल्ली नगर निगम महापौर डॉ० शैली ओबराय से इस्तीफे की मांग की है। श्री बिधूडी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी ने शहर को साफ-सुथरा रखने के दावे के साथ निगम का चुनाव जीता था लेकिन आज शहर में हर तरफ कूड़े के ढेर दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि शहर में पर्याप्त सफाई न होने से गंभीर बीमारियां पैदा हो सकती हैं।
श्री बिधूडी ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से भी आग्रह किया है कि वे दिल्ली की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने के लिए हस्तक्षेप करें।