अक्टूबर 12, 2025 6:04 अपराह्न

printer

दक्षिण चीन सागर में चीनी तटरक्षक जहाज और फिलीपींस के जहाज टकराने से बढ़ा तनाव

 

दक्षिण चीन सागर में स्पार्टली द्वीप के पास आज एक चीनी तटरक्षक जहाज और फिलीपींस के जहाज के टकराने से तनाव बढ़ गया है। फिलीपींस ने चीनी जहाज पर जानबूझकर टकराने का आरोप लगाया है।

उधर चीन ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा है कि फिलीपींस के जहाज ने चेतावनियों को नज़रअंदाज़ किया और अवैध रूप से चीनी जलक्षेत्र में प्रवेश करते हुए टक्कर का कारण बना। चीन ने अपनी कार्रवाई को वैध बताया है।

इससे दक्षिण चीन सागर में चल रहा समुद्री विवाद बढ़ गया है। चीन इस क्षेत्र में नियंत्रण का दावा करता रहा है।