दक्षिण चीन सागर में स्पार्टली द्वीप के पास आज एक चीनी तटरक्षक जहाज और फिलीपींस के जहाज के टकराने से तनाव बढ़ गया है। फिलीपींस ने चीनी जहाज पर जानबूझकर टकराने का आरोप लगाया है।
उधर चीन ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा है कि फिलीपींस के जहाज ने चेतावनियों को नज़रअंदाज़ किया और अवैध रूप से चीनी जलक्षेत्र में प्रवेश करते हुए टक्कर का कारण बना। चीन ने अपनी कार्रवाई को वैध बताया है।
इससे दक्षिण चीन सागर में चल रहा समुद्री विवाद बढ़ गया है। चीन इस क्षेत्र में नियंत्रण का दावा करता रहा है।