दक्षिण चीन में तूफ़ान विफा के प्रकोप के कारण हाई अलर्ट जारी किया गया है। यह तूफान दक्षिण चीन सागर में प्रवेश कर चुका है। इसके प्रभाव से भारी बारिश हो रही है। हैनान मौसम विभाग के अनुसार तूफ़ान विफा आज तड़के एक उष्णकटिबंधीय तूफ़ान से बढ़कर एक शक्तिशाली तूफ़ान में बदल गया। इसका केंद्र आज सुबह दक्षिण चीन सागर के उत्तरपूर्वी भाग में था।
हैनान मौसम विज्ञान सेवा का अनुमान है कि विफा लगभग 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।
इसके प्रभाव से 22 जुलाई तक हैनान के अधिकांश समुद्री और स्थलीय क्षेत्रों में बारिश और तेज़ हवाएँ चलेंगी।