दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के कई हिस्सों में लगातार चौथे दिन भी भारी बरसात जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज़्यादा वर्षा डांग जिले में 9.8 इंच दर्ज की गई। अहमदाबाद शहर में भी भारी बारिश की खबर है, जिससे कई जगह जलभराव हो गया है। मूसलाधार बारिश के कारण स्थानीय नदियाँ उफान पर हैं। राज्य के 15 बांध हाई अलर्ट पर हैं। बारिश से प्रभावित जिलों में NDRF की 13 और SDRF की 20 टीमें तैनात हैं और बारिश से प्रभावित बोटाद, अमरेली और भावनगर जिलों से करीब 180 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले 1000 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुँचाया है।
Site Admin | जून 19, 2025 2:17 अपराह्न
दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के कई हिस्सों में लगातार चौथे दिन भी भारी बरसात जारी
