अप्रैल 9, 2024 12:21 अपराह्न

printer

दक्षिण कोरिया में संसदीय चुनाव के लिए कल होगा मतदान

दक्षिण कोरिया में कल 300 सदस्‍यों वाली राष्ट्रीय असेंबली के लिए संसदीय चुनाव होंगे। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को हुए शुरुआती मतदान में चार करोड़ 42 लाख 80 हजार मतदाताओं में से 31.28 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शेष बचे मतदाता कल मतदान करेंगे। दक्षिण कोरिया में वर्तमान में डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 297 सीटों में से 142 सीटें हैं। पार्टी ने अन्‍य छोटे विपक्षी दलों के साथ गठबंधन कर बहुमत हासिल किया हुआ है।