मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 27, 2025 5:13 अपराह्न

printer

दक्षिण कोरिया में विश्व तीरंदाजी पैरा चैंपियनशिप में शीतल देवी ने रचा इतिहास

दक्षिण कोरिया के ग्वांग्जू में विश्व तीरंदाजी पैरा चैंपियनशिप में महिलाओं की कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में शीतल देवी ने तुर्किये की दुनिया की नंबर एक पैरा तीरंदाज ओजनूर क्यूर गिर्डी को हराकर स्वर्ण पदक जीता और इतिहास रच दिया। स्पर्धा में शीतल एकमात्र बिना बाजू वाली पैरा तीरंदाज हैं। वह निशाना लगाने के लिए अपने पैरों और ठुड्डी का इस्तेमाल करती हैं। यह चैंपियनशिप में उनका तीसरा पदक है।

 

    इससे पहले शीतल और सरिता ने कंपाउंड महिला ओपन टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता। इसके अलावा शीतल ने तोमन कुमार के साथ मिलकर कंपाउंड मिक्स्ड टीम स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता।