जून 3, 2025 10:18 पूर्वाह्न

printer

दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी  

दक्षिण कोरिया में कन्‍जरवेटिव पार्टी के यून सूक येओल के स्थान पर नए राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए मतदान चल रहा है। यून सूक येओल को देश में मार्शल लॉ लागू करने के कारण पद से हटा दिया गया था। एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि दिसंबर महीने के यूं के मार्शल लॉ की पराजय से जनता में निराशा की लहर के कारण ली जे-म्‍यूंग के चुनाव जीतने की प्रबल संभावना है। मुख्‍य कन्‍जरवेटिव उम्‍मीदवार किम मून सू दूसरे तरीके से जीत हासिल करना चाहते हैं। पर्यवेक्षकों का मानना है कि यूं की सीधे आलोचना करने से इनकार करने के कारण उनके लिए ली के साथ अंतर कम करना मुश्किल हो गया है।

    विजेता उम्‍मीदवार को कल राष्‍ट्रपति पद की शपथ दिलाई जायेगी।