मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 11, 2024 12:32 अपराह्न

printer

दक्षिण कोरिया में पुलिस प्रमुख और सोल के शीर्ष पुलिस अधिकारी गिरफ्तार, मार्शल लॉ लागू करने का आरोप

दक्षिण कोरिया में राष्‍ट्रीय पुलिस प्रमुख और सोल के शीर्ष पुलिस अधिकारी को पिछले सप्‍ताह राष्‍ट्रपति यून सुक योल के अल्‍पकालिक मार्शल लॉ आदेश लागू करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है।

   

मुख्‍य लिबरल विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा राष्‍ट्रपति यून पर अभियोग चलाने का प्रस्‍ताव पेश किये जाने के कुछ घंटे पहले यह गिरफ्तारी हुई।  पार्टी ने शनिवार को इस प्रस्‍ताव पर सदन में मतदान कराने की घोषणा की है।

   

इससे पहले सियोल अदालत द्वारा गिरफ्तारी वारंट की मंजूरी मिलने के बाद पूर्व रक्षा मंत्री किम योंग ह्यून को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन पर विद्रोही गतिविधियों में मुख्‍य भूमिका निभाने और अधिकारों का दुरूपयोग करने का आरोप है।

  

पिछले शनिवार को नेशनल असेंबली में महाभियोग प्रस्ताव के दौरान सत्तापक्ष के अधिकतर सांसदों  मतदान का बहिष्‍कार किया था।