दक्षिण कोरिया में नए संसद सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। वहां लगभग चार करोड़ 40 लाख लोग 300 सदस्यों वाली राष्ट्रीय संसद के सदस्यों के चुनाव के लिए वोट देने के पात्र हैं। इस चुनाव के परिणाम से यून सुक-इयोल के राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल के आगामी वर्षों की रूपरेखा तय होगी।
2022 में यून सुक-इयोल ने लोकतांत्रिक दल के नेता ली जे-म्युंग को केवल 0.73 प्रतिशत मतों से हराकर राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता था। दक्षिण कोरिया के इतिहास में राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए मतों का यह न्यूनतम अंतर है।
दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति प्रणाली बेहद शक्तिशाली है हालांकि संसद की ओर से किसी भी विधेयक को पारित करने या उस पर रोक लगाने के संबंध में संतुलन बनाए रखने की व्यवस्था है।