मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 26, 2024 1:08 अपराह्न

printer

दक्षिण कोरिया में इस वर्ष अब तक मंकीपॉक्‍स के 11 मामले सामने आए

दक्षिण कोरिया में इस वर्ष अब तक मंकीपॉक्‍स के 11 मामले सामने आए हैं, लेकिन इनमें से सभी मामले कम घातक क्‍लेड-2 वेरियंट के हैं। कोरिया रोग नियंत्रण और निवारण एजेंसी ने कहा कि अंतिम मामला पिछले महीने सामने आया था। एजेंसी ने बताया कि स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने घातक नए वेरियंट से निपटने के लिए सीमाओं पर लोगों की जांच बढ़ा दी है। दक्षिण कोरिया में पिछले वर्ष मंकीपॉक्‍स के 151 मामले सामने आए थे।

दक्षिण कोरिया ने आठ अफ्रीकी राष्‍ट्रों रवांडा, बुरूंडी, युगांडा, यूथोपिया, मध्‍य अफ्रीकी गणराज्‍य, केन्‍या, कांगो और कांगो गणराज्‍य से आने वाले लोगों में यदि मंकीपॉक्‍स से संबंधित लक्षण पाए जाते हैं तो अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट करना आवश्‍यक कर दिया है।