प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने की संधि को अंतिम रूप देने के लिए दक्षिण कोरिया के बुसान में हुआ वैश्विक सम्मेलन कल बेनतीजा समाप्त हो गया। यह अंतर-सरकारी वार्ता समिति की पांचवीं बैठक थी, जो 2022 से प्लास्टिक प्रदूषण पर कानूनी रूप से रोक लगाने का समझौता तय करने पर काम कर रही है।
सप्ताह भर चली वार्ता में लगभग 200 देश शामिल हुए, जहां प्लास्टिक उत्पादन और हानिकारक रसायनों पर नियंत्रण की मांग करने वाले देशों और केवल प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करने वाले देशों के बीच गहरे मतभेद दिखे। चर्चा के बाद कल जारी संधि प्रारूप में अधिकांश चिंताएं अनसुलझी रह गईं। अब आगे की वार्ता के लिए सभी देश अगले वर्ष मिलेंगे।