मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 29, 2025 1:34 अपराह्न

printer

दक्षिण कोरिया: पूर्व राष्ट्रपति यून सुक योल की पत्नी शेयर हेराफेरी और रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार

दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्‍ट्रपति यून सुक योल की पत्‍नी को शेयरों की कीमतों में हेराफेरी और रिश्‍वत लेने सहित कई आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया है। योल की पत्‍नी किम कियोन ही ने अदालत में सुनवाई के दौरान सभी आरोपों को खारिज कर दिया लेकिन अदालत ने यह कहते हुए हिरासत वारंट जारी किया कि वे सबूतों को नष्‍ट कर सकती हैं।

 

दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्‍ट्रपतियों का कारावास में रहने का पुराना इतिहास रहा है लेकिन यह पहली बार है कि पूर्व राष्‍ट्रपति और उनकी पत्‍नी दोनों ही जेल में हैं।

 

योल को वर्ष 2024 में मार्शल लॉ लगाने की कोशिश में इस वर्ष जनवरी में हिरासत में लिया गया था।