दक्षिण कोरिया में पूर्व राष्ट्रपति यून सुक येओल अपनी पत्नी से जुड़े विभिन्न आरोपों की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए आज फिर विशेष अधिवक्ता कार्यालय उपस्थित नहीं हुए। वे स्वास्थ्य कारणों की वजह से पेश नहीं हो सके। दिसम्बर में मार्शल लॉ के प्रयास के सिलसिले में वे पहले ही हिरासत में हैं और 2022 के संसदीय उप-चुनाव में धांधली के आरोप में उन्हें पेश होने के लिए समन भेजा गया था। यून ने पहले भी समन को नजरअंदाज किया है। विशेष अधिवक्ता कार्यालय ने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर वह अगली बार भी भी पेश नहीं हुए तो हिरासत वारंट मांगा जाएगा। वारंट स्वीकृत होने पर अधिकारी उन्हें बलपूर्वक लाने के लिए वकीलों को सोल हिरासत केन्द्र भेजने पर विचार कर रहे हैं।
Site Admin | जुलाई 30, 2025 12:29 अपराह्न
दक्षिण कोरिया: पूर्व राष्ट्रपति यून सुक येओल विशेष अधिवक्ता की पूछताछ में फिर नहीं हुए पेश
