नवम्बर 2, 2025 10:15 अपराह्न

printer

दक्षिण कोरिया ने स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट से अपना पाँचवाँ स्वदेशी सैन्य जासूसी उपग्रह सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया

दक्षिण कोरिया ने फ्लोरिडा में अमरीकी अंतरिक्ष केंद्र से आज स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट के ज़रिए अपने पांचवें स्वदेशी सैन्य जासूसी उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि फाल्कन 9 ने भारतीय समयानुसार सुबह 11:39 बजे केप कैनावेरल अंतरिक्ष बल स्टेशन से उड़ान भरी और प्रक्षेपण के लगभग 14 मिनट बाद टोही उपग्रह को कक्षा में स्थापित कर दिया। सिंथेटिक अपर्चर रडार उपग्रह उत्तर कोरिया पर बेहतर निगरानी रखने और अमरीकी उपग्रह चित्रों पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए इस वर्ष के अंत तक पांच जासूसी उपग्रह तैनात करने की देश की योजना के अंतर्गत प्रक्षेपित किया गया पांचवां और अंतिम सैन्य उपग्रह है।
इस बीच, उत्तर कोरिया अपने दुश्मनों के विरूद्ध अंतरिक्ष-आधारित टोही क्षमताएँ हासिल करने के प्रयासों को भी तेज़ कर रहा है।