दक्षिण कोरिया ने मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद रखने की अवधि रविवार तक बढ़ा दी है। पिछले महीने एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया था। परिवहन मंत्रालय ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच के मद्देनजर अवधि बढ़ाना आवश्यक था। इस हवाई अड्डा पर 29 दिसंबर को जेजू एयर बोइंग 737-800 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें सवार 179 लोग मारे गए थे।
Site Admin | जनवरी 13, 2025 1:48 अपराह्न
दक्षिण कोरिया ने मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद रखने की अवधि रविवार तक बढ़ाई