दक्षिण कोरिया ने अगली पीढ़ी का पावर ग्रिड स्थापित करने के उद्देश्य से एक टास्क फोर्स का गठन किया है। यह बिजली आपूर्ति की दक्षता में सुधार के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करेगा। व्यापार, उद्योग और ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रपति ली जे म्युंग द्वारा पिछले सप्ताह एक एआई पावर ग्रिड बनाने के प्रयासों का आह्वान करने के बाद इस टास्क फोर्स का गठन किया गया है। यह पूरे देश को बिजली उत्पादन, भंडारण और खपत से जोड़ेगा।
इस टास्क फोर्स में वित्त, उद्योग, विज्ञान और भूमि मंत्रालयों सहित संबंधित सरकारी एजेंसियां तथा कई सार्वजनिक संस्थाएं शामिल हैं। यह कुशल बिजली उपयोग को भी बढ़ावा देगा और देश की बिजली सुरक्षा को बढ़ाएगा।