सियोल के रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि दक्षिण कोरिया ने आज अंतर-कोरियाई सीमा पर उत्तर कोरिया विरोधी प्रसारणों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले लाउडस्पीकरों को हटाना शुरू कर दिया। यह कदम जून में राष्ट्रपति ली जे-म्यांग के पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद प्रसारण रोक दिए जाने के बाद उठाया गया है। उनका प्रशासन प्योंगयांग के साथ रुकी हुई वार्ता को पुनर्जीवित करने और विश्वास बहाल करने का लक्ष्य रखता है। मंत्रालय ने इस कदम को तनाव कम करने की दिशा में एक व्यावहारिक कदम बताया और ज़ोर देकर कहा कि इससे सैन्य तैयारियों से कोई समझौता नहीं होगा। पूर्व राष्ट्रपति यून सुक-योल के कार्यकाल में जून 2024 में लाउडस्पीकरों को फिर से सक्रिय किया गया था। राष्ट्रपति ली की सरकार ने शांतिपूर्ण संवाद को प्राथमिकता दी है। उनका मानना है कि विश्वास दीर्घकालिक स्थिरता की कुंजी है। मंत्रालय के अनुसार अंतर-कोरियाई संबंधों को बेहतर बनाने के प्रयास में 11 जून को प्रसारण आधिकारिक रूप से बंद कर दिए गए।