दक्षिण कोरिया के संवैधानिक न्यायालय ने देश के राष्ट्रपति यून सुक योल के महाभियोग को सही ठहराया है। राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित फैसले में न्यायालय के आठ में से छह न्यायाधीशों ने यून को हटाने के पक्ष में निर्णय लिया। इसका अर्थ है कि अब यून को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पद से तुरंत हटा दिया जाएगा।
सुनवाई के दौरान न्यायालय ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी और पाया कि राष्ट्रपति ने सैनिक शासन लगाने की निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं किया था। न्यायालय ने राष्ट्रीय आपातकालीन शक्तियों के प्रयोग को भी गलत पाया।
न्यायालय के इस निर्णय के बाद में अब साठ दिन के भीतर राष्ट्रपति चुनाव कराना होगा। दक्षिण कोरिया के संविधान के अनुसार प्रधानमंत्री हॉन डक सू नए राष्ट्रपति के चुने जाने तक कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करते रहेंगे।