जुलाई 4, 2025 8:13 पूर्वाह्न

printer

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्यूंग ने नाटो के महासचिव मार्क रूटे के साथ वार्ता की

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्यूंग ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन -नाटो के महासचिव मार्क रूटे के साथ वार्ता की। दोनों पक्षों ने अंतरराष्ट्रीय सैन्य गठबंधन के साथ सियोल की साझेदारी को सुदृढ़  करने के तरीकों पर चर्चा की। राष्‍ट्रपति ली और नाटो के महासचिव रूटे के बीच कल फोन पर सियोल और नाटो के बीच रक्षा उद्योग सहयोग पर एक कार्यकारी स्तर के परामर्शदात्री निकाय की स्थापना के लिए हुए हाल के समझौते को लेकर बातचीत हुई। राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि पिछले हफ्ते दक्षिण कोरिया और नाटो ने रक्षा उद्योग सहयोग पर परामर्शदात्री निकाय की स्थापना पर सहमति व्यक्त की थी। हेग में आयोजित नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार वाई सुंग-लैक और नाटो महासचिव मार्क रूटे के बीच हुई बैठक के दौरान यह समझौता हुआ। दोनों पक्ष रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के विशिष्ट उपायों पर चर्चा करने के लिए एक नए महानिदेशक स्तर के दक्षिण कोरिया-नाटो रक्षा उद्योग परामर्श निकाय की स्थापना करने पर सहमत हुए।