मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 7, 2024 7:24 अपराह्न

printer

दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति यून सुक येओल के विरूद्ध आज राष्‍ट्रीय असेम्‍बली में विपक्ष का महाभियोग प्रस्‍ताव गिर गया

दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति यून सुक येओल के विरूद्ध आज राष्‍ट्रीय असेम्‍बली में विपक्ष का महाभियोग प्रस्‍ताव गिर गया। राष्‍ट्रपति के नेतृत्‍व वाली पार्टी ने मतदान के समय कार्यवाही का बहिष्‍कार किया। राष्‍ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए तीन सौ सदस्‍यों वाली राष्‍ट्रीय असेम्‍बली में से दो सौ सदस्‍यों की आवश्‍यकता होती है। महाभियोग प्रस्‍ताव लाने वाली विपक्षी पार्टियों के कुल 192 सदस्‍य हैं। महाभियोग प्रस्‍ताव बिना मतगणना के ही गिर गया, क्‍योंकि सदस्‍यों की संख्‍या दो सौ तक नहीं पहुंच सकी।

    श्री येओल ने इस सप्‍ताह मंगलवार को देश में मार्शल लॉ लगाने की घोषणा की थी लेकिन संसद ने इसे खारिज कर दिया था। आज दिन में राष्‍ट्रपति ने राष्‍ट्र के नाम एक संदेश में मार्शल लॉ लगाने के लिए देशवासियों से क्षमा याचना की और कहा कि वह इसके लिए किसी भी कानूनी या राजनीतिक कार्रवाई के लिए तैयार हैं।