दक्षिण कोरिया के बुसान में 30वां बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम – एनएफडीसी ने सोशल मीडिया के एक पोस्ट में कहा कि एशियाई सामग्री और फिल्म बाज़ार में वेव्स बाजार भारत मंडप सहयोग के एक आकर्षक केन्द्र के रूप में उभर चुका है।
निगम ने बताया कि नई कहानियों से लेकर सह-निर्माण और वितरण साझेदारों को तलाशने के लिए यह मंडप अंतरराष्ट्रीय फिल्म समुदाय के साथ भारत के गतिशील सामग्री सृजकों के बीच एक संपर्क सेतु के रूप में कार्य कर रहा है।
निगम ने कहा कि यह फिल्म महोत्सव भारतीय फिल्मकारों और वैश्विक निर्माताओं, स्टूडियोज और वितरकों के बीच उच्चस्तरीय बिजनेस-टू-बिजनेस बैठकों की एक श्रृंखला की मेजबानी कर रहा है। एन एफ डी सी ने बताया कि मंडप के संवाद भविष्य के सहयोग का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। ये संवाद वैश्विक किस्सागोई के लिए एक जीवंत केन्द्र के रूप में भारत की स्थिति मजबूत बना रहे हैं।