मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 3, 2025 8:31 अपराह्न

printer

दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने सियोल में राष्‍ट्रपति यून सुक येओल के गिरफ्तारी के एक प्रयास को खारिज किया

दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने सियोल में राष्‍ट्रपति यून सुक येओल के आवास परिसर के अंदर उनके सुरक्षा दल के साथ एक घंटे के गतिरोध के बाद राष्‍ट्रपति की महाभियोग गिरफ्तारी के एक प्रयास को खारिज कर दिया है। आज सूर्योदय से पहले येओल के आवास के बाहर जमा उनके समर्थकों और आवास के भीतर सुरक्षा कर्मियों के सामने 150 आधिकारियों ने खुद को असहाय पाया। पूछताछ के लिए तीन समन भेजे जाने के बाद पुलिस इस सप्‍ताह की शुरूआत में गिरफ्तारी वारंट जारी करने का प्रयास कर रही थी। राष्‍ट्रपति अपनी शक्ति का दुरूपयोग करने के लिए फिलहाल जांच प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। उन पर पिछले महीने की शुरूआत में मार्शल लॉ लागू करने के कथित प्रयास करके एक विद्रोह को भडकाने का आरोप है।