दिसम्बर 7, 2024 4:28 अपराह्न

printer

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में राष्‍ट्रीय असेम्‍बली में राष्‍ट्रपति यून सुक येओल के विरूद्ध महाभियोग प्रस्‍ताव पर वोटिंग

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में राष्‍ट्रीय असेम्‍बली में राष्‍ट्रपति यून सुक येओल के विरूद्ध महाभियोग प्रस्‍ताव पर वोटिंग हो रही है।

    इस बीच, सियोल में आज राष्‍ट्रपति को अपदस्‍थ करने के लिए एक बडी रैली का आयोजन हुआ। इस सप्‍ताह की शुरूआत में राष्‍ट्रपति ने देश में मार्शल-लॉ लगाने का प्रयास किया था।

    श्री येओल ने इस सप्‍ताह मंगलवार को देश में मार्शल लॉ लगाने की घोषणा की थी लेकिन संसद ने इसे खारिज कर दिया था। आज दिन में राष्‍ट्रपति ने राष्‍ट्र के नाम एक संदेश में मार्शल लॉ लगाने के लिए देशवासियों से क्षमा याचना की और कहा कि वह इसके लिए किसी भी कानूनी या राजनीतिक कार्रवाई के लिए तैयार हैं।