दक्षिण कोरिया और अमरीका ने आज आगामी द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन से पहले आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस (एआई) क्षेत्र में संबंधों को व्यापक बनाने के उपायों पर चर्चा की।
दक्षिण कोरिया के विज्ञान मंत्री ने एआई क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के अवसर खोजने के लिए सियोल में अमरीका के विज्ञान और प्रौद्योगिकी नीति कार्यालय के निदेशक से मुलाकात की। विज्ञान और सूचना तथा संचार प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार, यह बैठक एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग-2025 डिजिटल और एआई मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान हुई।
दोनों पक्षों ने राष्ट्रपति ली जे म्युंग और अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के बीच आगामी शिखर सम्मेलन से रणनीतिक प्रौद्योगिकी पर संयुक्त द्विपक्षीय पहल विकसित करने की आशा व्यक्त की।