मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 22, 2025 10:50 पूर्वाह्न

printer

दक्षिण अमेरिका के ड्रेक पैसेज क्षेत्र में भूकंप आया

दक्षिण अमेरिका के ड्रेक पैसेज क्षेत्र में एक शक्तिशाली भूकंप आया। अमरीका भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण  विभाग ने भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर पहले 8 बताई थी लेकिन बाद में इस घटाकर 7.5 बताया गया। भूकंप केंद्र 10.8 किलोमीटर की उथली गहराई पर आया, हालांकि अमेरिकी सुनामी चेतावनी विभाग की ओर से कोई सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की।

 

ड्रेक पैसेज क्षेत्र दक्षिण अमरीका के केप हॉर्न और अंटार्कटिका के साउथ शेटलैंड द्वीप समूह के बीच स्थित है, जो अटलांटिक और प्रशांत महासागरों को जोड़ता है।