मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 30, 2024 10:03 पूर्वाह्न

printer

दक्षिण अफ्रीका विश्‍व टेस्‍ट क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी

दक्षिण अफ्रीका विश्‍व टेस्‍ट क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। फाइनल अगले साल लंदन के लार्डस क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्‍तान को दो विकेट से हराकर पहली बार डब्‍ल्‍यूटीसी के फाइनल के लिए क्‍वालिफाई किया है। सेंचुरियन के सुपरस्‍पोर्ट पार्क में चौथी इनिंग्‍स में 148 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए कगीसो रबाडा और मार्को जैनसन की जोड़ी ने 51 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में पहुंचाया।

   

ऑस्‍ट्रेलिया, भारत और श्रीलंका डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में दूसरा स्‍थान प्राप्‍त करने के प्रबल दावेदार हैं।