मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 23, 2025 7:12 अपराह्न

printer

दक्षिण अफ्रीका के फीनिक्‍स सेटलमेंट ट्रस्‍ट- गांधी डेवलेपमेंट ट्रस्‍ट ने दिल्‍ली में महात्‍मा गांधी से संबंधित दस्‍तावेज राष्‍ट्रीय गांधी संग्रहालय को सौंपे

दक्षिण अफ्रीका के फीनिक्‍स सेटलमेंट ट्रस्‍ट- गांधी डेवलेपमेंट ट्रस्‍ट ने आज नई दिल्‍ली में महात्‍मा गांधी से संबंधित वस्‍तुएं और दस्‍तावेज राष्‍ट्रीय गांधी संग्रहालय को सौंपे। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्‍होंने एक संदेश में कहा कि बापू का जीवन और संदेश आने वाली पीढियों को प्रेरित करते रहेंगे।

हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सौंपी गई वस्‍तुओें में महात्‍मा गांधी द्वारा बुने गए वस्‍त्र शामिल हैं।  महात्‍मा गांधी 1893 में दक्षिण अफ्रीका आए थे और लंबे समय तक डरबन में रहे थे। उन्‍होंने 1904 में फीनिक्‍स आश्रम की स्‍थापना की थी।