क्रिकेट में, दक्षिण अफ़्रीका ने कल रात गक़ेबरहा के सेंट जॉर्ज्स पार्क में हुए टी-ट्वेंटी के रोमांचक मुकाबले में भारत को तीन विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने भारत की ओर से दिए गए 125 रनों का लक्ष्य 19 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन बनाकर प्राप्त कर लिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 47 रन जबकि गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 9 गेंदों में 19 रन बनाकर मेजबान टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लिए।
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 124 रन बनाए। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 27 रन और तिलक वर्मा ने भी 20 रन का बहुमूल्य योगदान दिया। ट्रिस्टन स्टब्स प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किए गए।
दक्षिण अफ्रीका की विजय के साथ यह श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई है। श्रृंखला का तीसरा मैच बुधवार 13 नवंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा।